Hero ने लॉन्च किया Pleasure Plus Xtec Sports स्कूटर, कीमत 79,738 लाख रुपये

Hero Pleasure Plus Xtec Sports: हीरो मोटोकॉर्प ने प्लेजर प्लस स्कूटर का नया वेरिएंट- प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स लॉन्च किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,738 रुपये है. नया हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स वेरिएंट स्कूटर लाइनअप में एक्सटेक कनेक्टेड और एक्सटेक स्टैंडर्ड ट्रिम्स के बीच में है. नए एक्सटेक स्पोर्ट्स वेरिएंट को इसके अन्य ट्रिम्स से अलग करने वाले सबसे बड़े अंतर ग्राफिक्स और पेंट स्कीम हैं. 

एक्सटेक स्पोर्ट्स को ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ एब्राक्स ऑरेंज ब्लू में तैयार किया गया है. रिम्स को भी ऑरेंज हाइलाइट्स मिलते हैं जबकि मिरर और ग्रैब हैंडल बॉडी कलर के हैं. साइड पैनल पर नंबर- ’18’ लिखा गया है. फ्रंट और फ्रंट मडगार्ड पर भी नए ग्राफिक्स हैं. इन बदलावों के अलावा स्कूटर प्लेज़र प्लस एक्सटेक स्टैंडर्ड के समान है, जिसमें 10 इंच के व्हील्स, टेलीस्कोपिक फोर्क्स, दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है.