मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। जापानी जोन औद्योगिक क्षेत्र स्थित रैफल्स यूनिवर्सिटी में शनिवार को हिंदी पखवाड़ा दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कुलपति प्रो. डॉ. राजेंद्र सिंह सांगवान ने किया। आयोजन की संयोजक डॉ. सुबह गौतम रहीं।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद, निबंध लेखन, कविता पाठ और नाटक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में रोहित सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिया अग्रवाल, तान्या और उन्नति शाह ने शानदार प्रदर्शन किया। बेस्ट स्पीकर का खिताब भी दिया अग्रवाल को मिला।
कविता और स्पीच श्रेणी में क्रमशः दिया अग्रवाल और हिमेश नागोरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ला डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने समाज में फैल रही नशाखोरी पर जागरूकता नाटक प्रस्तुत कर लोगों को इससे बचने और कानून की जानकारी देने का संदेश दिया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें इसे हर क्षेत्र में गर्व से अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम में डीन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट प्रो. डॉ. हरिओम शर्मा, डॉ. ऋषि, डॉ. तनु गांधी, डॉ. सत्येंद्र यादव, डॉ. दीपिका मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक मौजूद रहे।






