कोटपूतली-बहरोड़, 25 अगस्त (सीताराम गुप्ता)।




राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर लगातार बढ़ते सड़क हादसों और अव्यवस्थित यातायात को देखते हुए सोमवार से “लेन ड्राइव” अभियान की ऐतिहासिक शुरुआत की गई। एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई और एएसपी वैभव शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर की पुलिस टीम अलवर तिराहा से शाहजहांपुर तक मैदान में उतरी। अभियान का संदेश रहा – “Think Safety First” और “अपनी लेन – सुरक्षित चैन”।
अभियान के पहले ही दिन पुलिस ने हाईवे पर जगह-जगह टीमें तैनात कर दीं और यातायात नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरों द्वारा हर लेन की निगरानी शुरू कर दी गई। भारी वाहनों को बायीं, मध्यम गति वाले वाहनों को बीच की और तेज गति वाले वाहनों को दायीं लेन में चलाने की सख्त हिदायत दी गई। नियम तोड़ने वालों पर चालान और वाहन जब्ती तक की कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।
अभियान के तहत हंस कॉलेज सभागार में थाना कोटपूतली पुलिस द्वारा एक जागरूकता सेमिनार आयोजित हुआ, जिसमें डीटीओ सुनील कुमार सैनी, वृताधिकारी कोटपूतली राजेंद्र कुमार बुरड़क, थाना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा तथा संस्था निदेशक उमेश कुमार बंसल मौजूद रहे। कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि, समाजसेवी, जिला कोटपूतली बहरोड़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष विनोद कसाना व सैकड़ों ट्रांसपोर्ट , समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल, जितेंद्र जोशी सहित गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हुए।
इस अवसर पर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि “लेन ड्राइव अभियान केवल प्रशासनिक पहल नहीं बल्कि समाज के लिए सुरक्षा कवच है। यदि हर चालक अपनी लेन में रहे और नियमों का पालन करे तो सड़क हादसे आधे से भी कम हो सकते हैं। पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करना है। ‘अपनी लेन – सुरक्षित चैन’ केवल नारा नहीं बल्कि जीवन का मंत्र है।” उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले में जनआंदोलन के रूप में चलाया जाएगा जिसमें सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संस्थान और ट्रांसपोर्ट यूनियन मिलकर सहयोग देंगे। उन्होंने युवाओं और स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा शिक्षा देने पर भी जोर दिया।
डीटीओ सुनील कुमार सैनी ने कहा कि “लेन अनुशासन और नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है, इसलिए परिवहन व्यवसायी और ड्राइवर सक्रिय सहयोग करें।”
एएसपी वैभव शर्मा ने कहा कि “यह सिर्फ पुलिस का नहीं बल्कि जनता और समाज का सामूहिक अभियान है। युवाओं को आगे आकर यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करनी होगी।”
थाना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि “पुलिस जनता के सहयोग से ही इस अभियान को सफल बना सकती है।”
सेमिनार में उपस्थित ट्रांसपोर्ट यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि ड्राइवर भाई अपनी लेन का पालन करें तो सड़क सुरक्षा के साथ-साथ परिवहन व्यवस्था भी बेहतर होगी। समाजसेवी संगठनों ने कहा कि पुलिस की यह पहल सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ऐतिहासिक कदम है। युवाओं ने भी संकल्प लिया कि वे अपने परिवार और साथियों को यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराएंगे और स्वयं भी अनुशासित होकर वाहन चलाएंगे।
अभियान को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैनर-पोस्टर, पंपलेट और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्कूली व कॉलेज छात्रों को सड़क सुरक्षा की शिक्षा दी जा रही है। “लेन ड्राइव” अभियान ने पुलिस की कार्यशैली और जनता के प्रति संवेदनशीलता को नए सिरे से परिभाषित किया है। एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई और एएसपी वैभव शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर की पुलिस टीमों की एकजुटता ने यह संदेश दिया है कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है और यह पहल निश्चित रूप से कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस की नई पहचान बनेगी।
—
पुलिस का संदेश :
“सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”
“अपनी लेन – सुरक्षित चैन”
“नियमों का पालन, दुर्घटनाओं से बचाव”
“Think Safety First”





