मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना में दिल्ली रोड पर सीएनजी पंप स्टेशन के सामने हाईवे पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त हाइड्रो कार वॉश सेंटर का शुभारंभ बुधवार को सीएनजी पंप के सामने दिल्ली रोड पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं हवन के साथ किया गया।

उद्घाटन समारोह में सुमित गिरी माजरी धाम, फूलनाथ महाराज कुड़ी आश्रम और दास जी महाराज ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रदीप, सुरेंद्र, जिला पार्षद भीमराज, पत्रकार धीरेंद्र व रमेश, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, शेखर चौहान, सत्येंद्र, मोनू यादव फौलादपुरिया, उप सरपंच राकेश यादव, डॉ. सूर्या यादव (सोनी देवी हॉस्पिटल), मनीष यादव, राकेश खंडेलवाल, पूर्व सरपंच सतीश फौजी, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी विशेषर चौधरी, सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।

नई तकनीक से सुसज्जित यह हाइड्रो कार वॉश केंद्र ग्राहकों को तेज, साफ-सुथरी और पर्यावरण अनुकूल कार धुलाई की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे नीमराना क्षेत्र में वाहन धुलाई की सेवाओं को एक नया आयाम मिलेगा।