डीएलआरसी बैठक में कलेक्टर ने बैंकों को दिए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) कोटपुतली में जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (DLRC) एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DCC) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओम प्रकाश सारण, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मोहनलाल मीणा, भारतीय रिजर्व बैंक से श्री वीरेंद्र चरण, नाबार्ड के डीडीएम श्री दीपक जाखड़, पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय अलवर से मंडल प्रमुख श्री श्वेतांक कुमार, डीआईसी भिवाड़ी से श्री दिलकुश मीणा सहित जिले के समस्त बैंक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जून 2025 तिमाही तक की बैंकिंग क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर महोदय ने बैंकों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए।

कलेक्टर महोदय ने राजीविका विभाग को भी निर्देशित किया कि वे अधिक संख्या में आवेदन तैयार कर बैंकों को भेजें, ताकि योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में बैंकिंग प्रगति रिपोर्ट (जून 2025 तक) प्रस्तुत की गई, जिसमें साख जमा अनुपात 99% रहा। कृषि क्षेत्र में लक्ष्य ₹3527 करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि ₹1189 करोड़ (34%) रही, जबकि एमएसएमई क्षेत्र में लक्ष्य ₹2479 करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि ₹755 करोड़ (30%) रही। अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में लक्ष्य ₹169 करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि ₹6.17 करोड़ (19%) रही, और कुल प्राथमिकता क्षेत्र में लक्ष्य ₹6175 करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि ₹1975 करोड़ (32%) रही।

अंत में, कलेक्टर महोदय ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जिले में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सभी बैंकों और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचें।