


लोकेशन
इटावा भोपजी,
ग्राम पंचायत एटा भोपाजी में अटल पथ सड़क निर्माण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। गांववासियों ने सरपंच सुनीता सैनी और उनके पति पर भेदभावपूर्ण रवैये और राजनीतिक द्वेष के चलते गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ सरकारी निशान लगाए गए थे, लेकिन कार्रवाई केवल एक तरफ ही की गई। इससे गांव के एक वर्ग विशेष को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि सरपंच अपने करीबी लोगों को लाभ पहुंचा रही हैं, जबकि अन्य परिवारों को राजनीतिक द्वेष का शिकार बनाया जा रहा है।
गांववालों ने इसको लेकर कड़ा विरोध जताते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सबको समान रूप से मिलना चाहिए, न कि चुनिंदा लोगों को। ग्रामीणों ने सरपंच और उनके पति की भूमिका पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार और प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
विरोध के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रशासन की निष्क्रियता पर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है और मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन और सरकार इस मामले में कितना संज्ञान लेते हैं और ग्रामीणों को कब तक न्याय मिलता है।





