मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए चर्चित ब्लाइंड डबल मर्डर केस में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 एटीएम कार्ड, 12 चेकबुक, 5 बैंक पासबुक, 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक थार गाड़ी बरामद की है।

23 सितंबर को सांसेडी गांव और जोनायचा खुर्द रोड पर दो युवकों की लाश कुओं से बरामद हुई थी। मृतक यूपी के बलिया निवासी बजाज एजेंसी मालिक और उनका मैकेनिक थे।

थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मृतकों के बैंक खातों से रुपए निकालकर ऑनलाइन खरीदारी कर रहे थे। आरोपियों ने 20 से 22 सितंबर के बीच मृतक अशोक सिंह के खातों से करीब 7 लाख रुपए विभिन्न माध्यमों से खर्च किए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता था और पासबुक, चेकबुक व एटीएम अपने पास रख लेता था। इन्हीं खातों का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु जांगिड़ (जिला झुंझुनू), चंद्रप्रकाश उर्फ सीपी, मनोज उर्फ मौज, रोहित यादव, पवन, जतिन उर्फ माफिया (सभी निवासी बहरोड़ क्षेत्र) और शिशुपाल उर्फ शिवा (जिला औरैया, यूपी) शामिल हैं।





