नीमराना में मासूम की दर्दनाक मौत: खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में गिरा बच्चा

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र स्थित लिबर्टी कंपनी के पीछे माधोसिंहपुरा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पांच वर्षीय मासूम लक्की खेलते-खेलते पास ही बने पानी के सोखते गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान और घटना की जानकारी

  • मृतक बच्चे की पहचान लक्की (5 वर्ष), पुत्र भीमसिंह, जाति तेली, निवासी पिपरा जिला आरा, बिहार के रूप में हुई है।
  • बच्चा अपने साथियों के साथ खेल रहा था, तभी पैर फिसलने से पानी के गड्ढे में गिर गया।
  • गड्ढा लगभग चार फीट गहरा और तीन फीट लंबा था, जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ था।

घटना के बाद की कार्रवाई

  • बच्चे के साथी ने घरवालों को हादसे की जानकारी दी।
  • परिवारजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • पुलिस ने मौके का मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।