MARUDHARHIND NEWS

जयपुर में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित सम्मानितउप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा व राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी रहे उपस्थित

जयपुर/कोटपूतली, 4 अक्टूबर।

स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित सम्मानित होते हुए

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक शनिवार को जयपुर में आयोजित हुई। बैठक के दौरान राजस्थान पत्रकार परिषद, कोटपूतली-बहरोड़ के जिलाध्यक्ष और स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने आनंद पंडित को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों सहित देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

आनंद पंडित ने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समूचे पत्रकार समाज की मेहनत और निष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने निष्पक्ष व जिम्मेदार पत्रकारिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को और मजबूत बनाने का संकल्प उनका निरंतर प्रयास रहेगा।

आईजेयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी इस मौके पर कहा कि ग्रामीण और अंचल स्तर पर सक्रिय पत्रकारों की भूमिका बेहद अहम है। कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में सक्रिय पत्रकार आनंद पंडित को सम्मानित किया जाना, स्थानीय पत्रकारिता की ताकत और प्रभाव को दर्शाता है।

आनंद पंडित के सम्मान की खबर से कोटपूतली-बहरोड़ के पत्रकार समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। सहयोगियों, शुभचिंतकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए इसे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।

Report – seetaram gupta (kotputli)