रेवाना स्कूल में सी एस आर योजना के तहत विद्यालय में नवनिर्मित रसोई घर का किया लोकार्पण
नीमराना (सुनील मेघवाल)
नीमराना के जापानी जोन स्थित कम्पनी नीमराना स्टील सर्विस सेंटर इंडिया प्रा.लि.ने अपने सीएसआर परियोजना के तहत शनिवार को शहीद मुरारी लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैवाना में नव निर्मित रसोई घर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्कूल व ग्रामीणों की तरफ से कम्पनी के अधिकारियों ब्रिजेश यादव वरिष्ठ महाप्रबंधक ,सुशांत सेठी सहायक महाप्रबंधक,बिजेंद्र यादव उप प्रबंधक एव राजेश यादव का माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए ब्रिजेश यादव ने कहा कि नीमराना स्टील ने चालू वित्त वर्ष में अपने सामाजिक सरोकार (सीएसआर) के तहत पुलिस विभाग,प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भिटेड़ा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांचल में खेल मैदान की चार दिवारी,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजरी खुर्द में रसोई घर तथा बरामदे का निर्माण कार्य तथा रैवाणा के शहीद मुरारी लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रसोई घर तथा बरामदे का निर्माण कार्य करवाया।इस वित्त वर्ष में कम्पनी का सीएसआर बजट लगभग 35 लाख रुपए था जिसको विभिन्न जगहों पर खर्च किया गया। कम्पनी वर्ष 2018से इस क्षेत्र में भौतिक संसाधनों की पूर्ति के लिए क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर कम्पनी की तरफ से सुशांत,विजेंद्र,यश से राजेश, प्रधानाचार्या विजय बाई,उप प्रधानाचार्य चिमनलाल यादव,,ओम प्रकाश यादव,अशोक यादव,बिजेंद्र यादव,राजीव यादव सहित समस्त स्टाफ, रैवाणा सरपंच लीलाराम यादव, पूर्व सरपंच अनिल यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

