
आज दिनांक 12,10,25 को इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित tcs क्लासिक ओपन mr. Indian 2025 ओवर ऑल चैंपियन में अधिवक्ता भीम सिंह डाबला पूर्व अधिवक्ता उच्च न्यायालय ओर वर्तमान अभियोजन अधिकारी , राजस्थान सरकार , ने ओवर ऑल प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे भारत वर्ष में अधिवक्ता समाज का नाम रोशन किया है,,,जिन्हें हौसला आफजाई के लिए राज उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अफजल खान, युनुस खान और (संयुक सचिव प्रत्याशी) मोहम्मद ज़ुबैर मौजूद रहे,, एवं आयोजकों द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि ने पदक और प्रशस्ति पत्र देकर भीम सिंह डाबला एडवोकेट को सम्मानित किया,,, और आयोजकों द्वारा अधिवक्तागण मोहम्मद अफजल, युनुस खान एवं मोहम्मद ज़ुबैर को स्टेज पर माल्यार्पण करके व स्पेशल गेस्ट ट्राफी देकर सम्मानित किया ओर आमेर कोर्ट के विकास बुनकर महासचिव प्रत्याशी भी मौजूद रहे,जिन्हें आयोजकों द्वारा गेस्ट ट्राफी देकर सम्मानित किया



