कोटपूतली, 19 जुलाई।

पुलिस मुख्यालय, राजस्थान के निर्देशानुसार शनिवार को उपकारागृह कोटपूतली में जिला पुलिस द्वारा सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस अजय पाल लांबा के निर्देशन में, जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ राजन दुष्यंत के मार्गदर्शन, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) वैभव शर्मा की निगरानी में की गई।
निरीक्षण टीम में तहसीलदार कोटपूतली रामधन गुर्जर, उप पुलिस अधीक्षक कोटपूतली राजेन्द्र बुरड़क, कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, थाना पनियाला से उप निरीक्षक मोहर सिंह मय जाप्ता, महिला थाना कोटपूतली से प्रदीप कुमार, तथा रिजर्व पुलिस लाइन कोटपूतली का बल भी सम्मिलित रहा।
कार्रवाई के दौरान उपकारागृह की बंधिया एवं बरकों का गहन निरीक्षण किया गया। 123 बंदियों से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उनकी स्थिति और व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। तलाशी अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह निरीक्षण भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेगा, ताकि जेल परिसरों में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
REPORT-SEETARAM GUPTA