जयपुर




जयपुर।
राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की कमान अब आईपीएस सचिन मित्तल के हाथों में आ गई है। उन्होंने शनिवार को औपचारिक रूप से जयपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस आयुक्तालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और क्राइम कंट्रोल तथा लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की।
नए पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जयपुर शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, जनता से संवाद और पुलिस की छवि को जनहितैषी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
बैठक में विभिन्न डीसीपी, एडिशनल एसपी, एसीपी तथा थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शहर में बढ़ते साइबर अपराध, ट्रैफिक प्रबंधन, महिलाओं की सुरक्षा और त्योहारी सीजन में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।
सचिन मित्तल ने कहा कि “जयपुर पुलिस का मुख्य उद्देश्य है — जनसुरक्षा, कानून व्यवस्था और अपराध पर त्वरित कार्रवाई। इसके लिए सभी अधिकारियों को क्षेत्रीय स्तर पर नियमित निरीक्षण और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का रवैया जनता के प्रति संवेदनशील और सहयोगी होना चाहिए ताकि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़े।
नए पुलिस कमिश्नर के पदभार संभालने के साथ ही राजधानी जयपुर में नई कार्यशैली और सख्त एक्शन मोड की उम्मीद जताई जा रही है।