मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना नव युवक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नीमराना द्वारा सोमवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गरवान बाबा मंदिर से शुरू होकर कृष्णा टावर होते हुए वीबी बिल्डर्स स्टार होटल के पास तक निकाली गई। यात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा और वातावरण भक्तिमय हो उठा।

इस अवसर पर नीमराना विजय बाग और अनंतराज वीबी बिल्डर की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, वहीं पूर्वांचल विकास सेवा समिति नीमराना की टीम ने भी अपने पूरे सदस्यों के साथ उपस्थिति दर्ज कराई।

नव युवक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की कमेटी में विनय सिंह राजपूत, दीपक शर्मा, अभिषेक यादव, हेमराज बमबम, ठेकेदार वीरेंद्र सैनी, संदीप एटीसी, बिल्लू सरपंच जाट बहरोड निदेशक सीटीसी जाट बहरोड, अजीत राजपूत, मनोज यादव, राजू कसाना, अनिल शर्मा और वेद यादव जैसे सक्रिय सदस्य शामिल रहे।

कलश यात्रा भारतीय संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर है। इसमें सभी तीर्थों का आवाहन किया जाता है, जो श्रद्धालुओं के मन में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का संचार करता है। यह यात्रा क्षेत्र को पवित्र बनाकर आगे होने वाले धार्मिक आयोजनों जैसे भागवत कथा या जागरण की नींव रखती है।

यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कृष्णा टावर इस यात्रा का विशेष पड़ाव रहा। कार्यक्रम के तहत 27 नवंबर को भव्य जागरण का आयोजन भी होगा, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।





