MARUDHARHIND NEWS

नीमराना के शहीद पार्क में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, झालावाड़ हादसे में मृत बच्चों को दी गई श्रद्धांजलि

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना में शनिवार शाम पंचायत समिति कार्यालय के सामने स्थित शहीद पार्क में एडवोकेट वेदप्रकाश सैनी के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों द्वारा कारगिल विजय दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में देश के वीर सैनिकों के शौर्य को नमन किया गया, वहीं झालावाड़ जिले के पीपलोंदी गांव में हाल ही में स्कूल भवन ढहने से मृत बच्चों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।


कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाकर और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर एडवोकेट वेदप्रकाश सैनी ने कहा, “हमारी आज़ादी और सुरक्षा के पीछे भारतीय सैनिकों का अतुलनीय बलिदान है। उनके साहस और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकता।”

कार्यक्रम में एडवोकेट रविंद्र सामरिया और सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार ने भी वीर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। सभी उपस्थित लोगों ने झालावाड़ स्कूल भवन हादसे में दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम ने शहीदों के प्रति श्रद्धा और समाज में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया। स्थानीय युवाओं, नागरिकों और समाजसेवियों की उपस्थिति में यह आयोजन भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।


इस अवसर पर कांग्रेस नीमराना नगर अध्यक्ष एडवोकेट वेद प्रकाश सैनी, राष्ट्रीय बहुजन सामाजिक परिसंघ प्रदेश महासचिव महावीर प्रसाद चर्खिया, एडवोकेट रविंद्र सिंह सामरिया ,सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार यादव,किरोड़ी सिंह सैनी, राजकुमार सिलारपुर, संजय कुमार, दिनेश शर्मा ,रामनिवास सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।