MARUDHARHIND NEWS

कायसा गांव में जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष: एक की टांग कटी, महिला गंभीर घायल, आरोपी अब तक फरार

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना थाना क्षेत्र के कायसा गांव में 26 जून 2025 को पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में गांव निवासी रामस्वरूप यादव की टांग कट गई थी और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी की टांग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

इस वारदात को आज एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे ग्रामीणों में गहरा रोष है। पीड़ित परिवार के सदस्य कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि घटना वाले दिन उनके माता-पिता घर पर थे, तभी पड़ोसी हंसराज, विनोद, पवन, सरजीत, सोनू और लक्ष्मण ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया।

कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना के बाद तुरंत पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन एक महीने बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमलावर आज भी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं। सोमवार को इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण पीड़ित परिवार के साथ डीएसपी सचिन शर्मा के कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है मानो पुलिस आरोपियों से मिली हुई हो, तभी एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएसपी सचिन शर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर मामला उठाएंगे। इस मौके पर देशराज, राजेश, वीरेंद्र, ओमप्रकाश, धर्मवीर, रमेश, सुरेश, बिरेंद्र, राकेश, दीपक, कृष्ण, धीरज, नरेश, सचिन सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।