नीमराना में किन्नर गुरु मधु शर्मा हत्याकांड का खुलासा

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना थाना पुलिस ने किन्नर गुरु मधु शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड शोनिया ऊर्फ जरिना किन्नर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि शोनिया ऊर्फ जरिना किन्नर ने अपने प्रेमी मोहम्मद जावेद और शूटर पवन कुमार के साथ मिलकर मधु शर्मा की हत्या की योजना बनाई थी।

हत्या की वजह सीमा विवाद और दीपावली की बधाइयों को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है। मधु शर्मा ने अपने वीडियो के माध्यम से सीमा किन्नर को धमकाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था, जिससे सीमा किन्नर ने मधु शर्मा की हत्या करवाने की योजना बनाई।

जिससे कि मधु की जगह नरेश उर्फ सोनिया ऊर्फ जरीना किन्नर को बिठाया जाए। नरेश ऊर्फ शोनिया ऊर्फ जरिना किन्नर ने अपने प्रेमी मोहम्मद जावेद के साथ मिलकर शूटर पवन कुमार को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। शूटर पवन कुमार ने 10 सितंबर को करीब 12 बजे मधु शर्मा को गोली मारकर हत्या कर दी। नीमराना थाना पुलिस ने मास्टरमाइंड नरेश ऊर्फ सोनिया ऊर्फ जरिना किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी मोहम्मद जावेद और शूटर पवन गुर्जर अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।

पुलिस जल्द ही बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
कोटपूतली बहरोड एसपी देवेंद्र कुमार विष्णु विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।