

कोटपूतली-बहरोड़।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में कोटपूतली ब्लॉक को परिवार कल्याण एवं नियोजन के क्षेत्र में राजस्थान में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इस गौरवशाली उपलब्धि के साथ ही एचडब्ल्यूएस गोपालपुरा ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर कोटपूतली का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है।
इस मौके पर राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीमसर एवं कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने कोटपूतली के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) डॉ.पूरण चंद गुर्जर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान परिवार कल्याण क्षेत्र में कोटपूतली ब्लॉक द्वारा किए गए समर्पित कार्यों और नवाचारों की सार्थक पहचान है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. गुर्जर ने चिकित्सा विभाग कोटपूतली के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“यह उपलब्धि हम सभी की टीम भावना, कड़ी मेहनत और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। मैं जनता का भी विशेष धन्यवाद करता हूँ, जिनके सहयोग और विश्वास ने इस कार्य को सफल बनाया।”
गौरतलब है कि परिवार कल्याण के क्षेत्र में कोटपूतली ब्लॉक द्वारा निरंतर जनजागरूकता, स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता, जागरूक परामर्श और जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए गए, जिनका असर अब राज्य स्तर पर भी सराहा गया है।
यह सम्मान न केवल कोटपूतली बल्कि समूचे जिले के लिए गर्व की बात है, और आने वाले समय में यह प्रेरणा बनकर अन्य चिकित्सा इकाइयों को भी उत्कृष्ट कार्य करने की दिशा में प्रेरित करेगा।





