कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने किया “द पिज़ा ठिकाना” रेस्टोरेंट का शुभारंभ,शहरवासियों के लिए खुला नया स्वादिष्ट ठिकाना, युवाओं में दिखा उत्साह

कोटपूतली।

फोटो – नव प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए विधायक हंसराज पटेल

मैन चौराहा स्थित श्रीजी प्लाज़ा के पास “द पिज़ा ठिकाना” रेस्टोरेंट का शुभारंभ कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने किया। रेस्टोरेंट के संचालक शहरवीर सिंह शेखावत ने विधायक का स्वागत किया। विधायक पटेल ने फीता काटकर नव प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया और रेस्टोरेंट के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा इस प्रकार के नए व्यवसाय शुरू करना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरणादायक कदम है। शहर में स्वच्छ, आकर्षक और परिवारों के लिए उपयुक्त रेस्टोरेंट खुलना कोटपूतली के विकास की पहचान है।

इस अवसर पर विधायक पटेल ने रेस्टोरेंट संचालक शहरवीर सिंह शेखावत को बधाई देते हुए कहा कि “आपके इस नए व्यवसाय की निरंतर प्रगति और सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।” उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।।

Photo- नव प्रतिष्ठान कार्यक्रम  में उपस्थित विधायक हंसराज पटेल वी अन्य लोग

REPORT-SEETARAM GUPTA(KOTPUTLI)