MARUDHARHIND NEWS

लघु उद्योग भारती नीमराना और राफेल यूनिवर्सिटी ने आयोजित की आरएएमपी कार्यक्रम पर कार्यशाला और दीपावली स्नेह मिलन समारोह

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। लघु उद्योग भारती – नीमराना इकाई और राफेल यूनिवर्सिटी ने एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के सहयोग से आरएएमपी (Raising and Accelerating MSME Performance) कार्यक्रम पर एक अत्यंत सफल और प्रभावशाली फिजिकल अवेयरनेस कार्यशाला एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन राफेल यूनिवर्सिटी, नीमराना में किया। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के विभिन्न हितधारकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन मुख्य अतिथियों और बुधि प्रकाश (प्रांत शारीरिक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने भारत माता, भगवान गणेश और भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। मंचासीन अतिथियों में डॉ. गुरेंद्र नाथ भारद्वाज (एनआईआईटी यूनिवर्सिटी), डॉ. संजीव कुमार (डीन, राफेल यूनिवर्सिटी), डॉ. अंजलि यादव (भाजपा नेत्री), अंकुर अग्रवाल (अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती बहरोड़ इकाई), के.के. यादव (संरक्षक, लघु उद्योग भारती), जितेंद्र यादव (नेबकॉन संस्थान) और अनिल कुमार (अध्यक्ष, भारत विकास परिषद – नीमराना) शामिल थे।

जितेंद्र यादव ने सरकार की 2024 एमएसएमई नीति का विस्तार से वर्णन किया और उद्यमियों को बताया कि इस नीति के लाभ किस प्रकार प्राप्त किए जा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए विशेष पोस्टर का विमोचन किया गया और सभी सदस्यों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और स्वदेशी इलेक्ट्रिकल झालरों से दीपावली सजाने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष शशांक भारद्वाज और सचिव सुनिल कुमार जुनेजा ने किया। लघु उद्योग भारती नीमराना ने अतिथियों को दुपट्टा और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। दीपावली की व्यस्तताओं के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने समय का पालन किया और पूरे कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई।

महिला इकाई की सह-संयोजक  गीतिका भारद्वाज, शिवा झा,  मीना जुनेजा, शालू देसवाल अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम की सफलता और भव्य आयोजन व्यवस्था में राफेल यूनिवर्सिटी और लघु उद्योग भारती – नीमराना की निर्णायक भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन आगंतुकों और पत्रकारों के धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ।