MARUDHARHIND NEWS

नीमराना इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग, कंपनियों की लापरवाही का बड़ा परिणाम

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना रीको इंडस्ट्रियल क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सड़क किनारे फेंके गए औद्योगिक अपशिष्ट में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते काले धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया। गनीमत रही कि पास में स्थित पेट्रोल पंप तक आग नहीं पहुंची, वरना हादसा और भयावह हो सकता था।

आग के दौरान तेज धमाके सुनाई दिए, जिससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। सूचना पर नीमराना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कंपनियों द्वारा लगातार सड़क पर अपशिष्ट डाले जाने के कारण ऐसे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार सेहरा ने बताया कि अपशिष्ट फेंकने वाली इकाइयों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई कंपनियां रात्रि में चोरी-छिपे कचरा सड़क पर फेंकती हैं। दोषी पाए जाने पर संबंधित कंपनियों और सोसायटियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।