MARUDHARHIND NEWS

नीमराना में मां दुर्गा का भव्य जागरण और विशाल भंडारा आयोजित

  मरुधरहिंदन्यूज (आर.सी.) नीमराना में वी.बी. बिल्डर सोसाइटी द्वारा 29 सितंबर को मां दुर्गा का जागरण और 30 सितंबर को विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जो छठा विशाल भंडारा था। दीपक एंड पार्टी द्वारा मां दुर्गा का भविष्य दरबार सजाया गया, जिसने भक्तों को भावविभोर कर दिया।


इस पूरे जागरण का आयोजन वी.बी. बिल्डर सोसायटी, नीमराना द्वारा किया गया। राधा रानी आर्ट ग्रुप ने मां का दरबार सजाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भंडारे का आयोजन रॉयल पीजी के संस्थापक मोहित यादव द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर वी.बी. बिल्डर सोसाइटी के मैनेजर सतवीर यादव, रॉयल पी.जी. के संस्थापक मोहित यादव, जय गुरुदेव पी.जी. के संस्थापक रविंद्र यादव, सांवरिया पी.जी. के संस्थापक मोहित शर्मा, ठेकेदार हरफूल मीना, राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर राजेश मीणा, अनुराग सोसायटी और अनुराग होम सोसाइटी के मैनेजर जयशंकर प्रसाद, सुरेंद्र सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

यह आयोजन नीमराना में मां दुर्गा की आराधना और भक्ति का अद्भुत संगम था, जिसने सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।