आवारा पशुओं को गौशाला में छुड़वाने के लिए सौंपा ज्ञापन

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना में नगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी के नेतृत्व में आज आवारा पशुओं को पकड़वाकर नंदीशाला, गौशाला में भिजवाने के लिए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर पूर्व उप चेयरमैन हरि सिंह, कैलाश सैनी, रविंद्र कुमार सामरिया, मोनू सैनी, संजय सैनी, संजय कुमार यादव, पुरुषोत्तम सैनी, नवीन कुमारी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

ज्ञापन के माध्यम से नगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी ने अधिशासी अधिकारी से आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाने की मांग की, ताकि शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाई जा सके।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी आवारा पशुओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व उप चेयरमैन हरि सिंह, कैलाश सैनी, रविंद्र कुमार सामरिया, मोनू सैनी, संजय सैनी, संजय कुमार यादव, पुरुषोत्तम सैनी, नवीन कुमारी आदि शामिल थे।