मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी के नेतृत्व में आज नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न 11 सूत्री समस्याओं को लेकर एसडीएम श्री महेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नगर पालिका क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई और प्रशासन से समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में उपचेयरमैन श्री हरि सिंह जी, परमानंद जी, उपाध्यक्ष महावीर जी, संजय कुमार यादव, रामनिवास, मुकेश, प्रशांत शर्मा, भरथरी, अतर सिंह फौजी, जितेंद्र गुर्जर, धर्मवीर सरपंच, भरत सिंह, अमित चंद, गिर्राज सांवरिया, रविंद्र एडवोकेट आदि शामिल थे।
एसडीएम श्री महेंद्र सिंह यादव ने नगर पालिका कर्मचारियों को तुरंत रोड लाइट सही करने एवं प्रत्येक वार्ड में सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कचरा निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड में ही कचरा डालने के लिए पाबंद किया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बहुत सी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





