MARUDHARHIND NEWS

शिव भक्ति का शानदार आयोजन: रेवाना गांव में मोहित यादव ने स्थापित की शिव परिवार की मूर्ति*

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद) नीमराना उपखंड के रेवाना गांव में एक अद्भुत शिव भक्ति आयोजन हुआ, जब मोहित यादव ने हरिद्वार से लाकर शिव परिवार की मूर्ति को पूरे विधि विधान के साथ अपने गांव के शिव मंदिर में स्थापित किया। मोहित यादव एक समर्पित शिव भक्त हैं, जिन्होंने इस आयोजन को बड़े धूमधाम से मनाया।


पहले दिन महिलाओं द्वारा सत्संग भजन का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद, पांच कन्याओं को भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर मोहित लकी, रवि, रघुराज, शीशराम, राजेंद्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने इस प्रोग्राम में शामिल होकर आयोजन को और भी शानदार बनाया।

मोहित यादव जी का रॉयल पीजी के नाम से नीमराना में एक प्रतिष्ठान भी है, जो उनके व्यवसायिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह आयोजन शिव भक्ति का एक शानदार उदाहरण है, जो हमें भगवान शिव की महिमा और उनके प्रति समर्पण की भावना को समझाता है। हमें मोहित यादव जैसे शिव भक्तों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी भक्ति भावना को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ।