MARUDHARHIND NEWS

नीमराना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, मोबाइल चोरी के लिए की थी अधेड़ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना थाना क्षेत्र के माधोसिंहपुरा के विजयनगर में 2-3 अक्टूबर की रात हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि इस वारदात के पीछे का राज बुधवार शाम पुलिस टीम ने सुलझा लिया है।

घटना का विवरण

  • स्थान: माधोसिंहपुरा के विजयनगर, नीमराना थाना क्षेत्र।
  • हत्या का तरीका: आरोपी ने अधेड़ लालचंद (43) निवासी लांबी अहीर, झुंझुनू की चारपाई पर सोते समय सिर में ईंट मारकर हत्या की और सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया।
  • आरोपी: बृजेश उर्फ बिरजू (20) पुत्र चौंपसिंह बंजारा, निवासी गली नंबर 1 रोशन नगर फरीदाबाद, हाल किराएदार शीतल नगर माधोसिंहपुरा।

पुलिस कार्रवाई

  • थाना प्रभारी राजेश मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई की गई।
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बृजेश उर्फ बिरजू को गिरफ्तार किया गया।
  • पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल चोरी के लिए लालचंद की हत्या करना कबूल किया है।

जांच प्रक्रिया

  • मृतक की पहचान लालचंद (43) निवासी लांबी अहीर, थाना पचेरी कलां, झुंझुनू के रूप में हुई।
  • शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
  • प्रारंभ में मर्ग का मामला दर्ज कर जांच के आधार पर लूट के इरादे से हत्या का खुलासा हुआ।


नीमराना पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हुआ और आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सक्रियता का पता चलता है।