MARUDHARHIND NEWS

लाइब्रेरियन भर्ती में पद वृद्धि नहीं, हजारों अभ्यर्थियों में निराशा

राजस्थान में हाल ही में हुई कई भर्तियों में पद बढ़ाए गए हैं, लेकिन लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड भर्ती में ऐसा नहीं किया गया, जिससे अभ्यर्थियों में चिंता बढ़ गई है।

548 पदों के लिए वर्ष 2024 में यह भर्ती निकली थी, जिसमें 80 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 27 जुलाई 2025 को परीक्षा भी आयोजित की गई, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं हुआ है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने अन्य प्रक्रियाधीन भर्तियों में 50 फीसदी या उससे अधिक पद वृद्धि की है, तो लाइब्रेरियन भर्ती में भी ऐसा होना चाहिए।

अमृतखेड़ी (कवाई सालपुरा) निवासी अभ्यर्थी चन्द्रमोहन मेघवाल ने बताया कि उसने गरीब परिवार से होने के बावजूद प्रेरणा लेकर पुस्तकालय अध्यक्ष का डिप्लोमा किया, पर अब पद वृद्धि नहीं होने से भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है।

जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर 2025 तक प्रदेश में पुस्तकालय अध्यक्ष के 3014 स्वीकृत पदों में से 1187 पद खाली हैं, लेकिन भर्ती में पद नहीं बढ़ाए गए।

अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, वित्त मंत्री दिया कुमारी और अन्य नेताओं से कई बार मिल चुके हैं, पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार इस भर्ती में भी पदों की संख्या बढ़ाकर योग्य उम्मीदवारों को मौका दे।