MARUDHARHIND NEWS

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

जिला जयपुर ग्रामीण में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस — रन फॉर यूनिटी, वृक्षारोपण व रक्तदान कार्यक्रम आयोजित

जयपुर ग्रामीण, 31 अक्टूबर।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी (आईपीएस) के निर्देशन में जिलेभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रिजर्व पुलिस लाइन सहित सभी थानों व पुलिस चौकियों में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।>पुलिस लाइन में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।
वृक्षारोपण व रक्तदान शिविर आयोजित — पुलिसकर्मियों ने किया 30 यूनिट रक्तदान।

एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रजनीश पूनिया, एएसपी हाइवे श्री नारायण शर्मा, पुलिस संचित निरीक्षक श्री पहलवान सिंह, उप निरीक्षक सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।