मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र)नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर स्थित शाहजहांपुर टोल प्लाज़ा के पास भूमिगत सुरंग बनाकर क्रूड ऑयल चोरी करने वाले गिरोह का एसओजी ने भंडाफोड़ कर दिया है। एसओजी डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सात से आठ आरोपी अब भी फरार हैं।

डीएसपी भारद्वाज ने गिरफ्तार आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर वारदात का मौका निरीक्षण किया और बारीकी से सुरंग और चोरी के तरीके की जांच की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गैंग ने बेलनी मार्ग स्थित खेत को किराए पर लेकर करीब आठ फीट गहरी और चार फीट चौड़ी एक पक्की सुरंग का निर्माण किया था।

सुरंग में वॉल्व लगाकर इंडियन ऑयल की गुजरात से पानीपत जा रही क्रूड ऑयल पाइपलाइन से बड़े पैमाने पर तेल चोरी की जाती थी। हैरानी की बात यह है कि चोरी के लिए सुरंग में सीमेंट ब्लॉक से चिनाई, बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरे जैसी हाईटेक व्यवस्थाएं की गई थीं। इतना ही नहीं, दूरस्थ नियंत्रण प्रणाली और मोबाइल मॉनिटरिंग से पूरे सिस्टम को ऑपरेट किया जा रहा था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के नांगलोई से पकड़े गए दिनेश उर्फ अनमोल उर्फ राहुल राठी (मूल निवासी बहादुरगढ़) और अजीत उर्फ गोलू (निवासी हांसी, हिसार) के रूप में हुई है। दोनों पर पचास-पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था।
तेल चोरी कर उसे पास के जनकसिंहपुरा गांव में स्थित एक गोदाम में स्टोर किया जा रहा था। पुलिस अब इस तेल को खरीदने और आगे बेचने वाले नेटवर्क की भी जांच कर रही है।गौरतलब है कि 26 दिसंबर को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन में प्रेशर कम होने की सूचना पर यह मामला उजागर हुआ था। 6 जनवरी को इंडियन ऑयल के सह प्रबंधक हेमंत कुमार ने शाहजहांपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई, जिसके बाद एसओजी को जांच सौंपी गई।
फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।