कोटपूतली।




दीपावली पर्व के अवसर पर कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने सोमवार को नगर के विभिन्न बाजारों का भ्रमण कर व्यापारियों, दुकानदारों और नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। विधायक ने शहर में घूमकर आमजन से संवाद किया और सभी से सौहार्द, भाईचारा और खुशहाली की कामना की।
विधायक पटेल ने उमराव सिनेमा रोड , बानसूर रोड, लंबा बाजार, आजाद चौक, शनि मंदिर मार्ग, अग्रसेन तिराहा, मुख्य बाजार और मुख्य चौराहा सहित कई स्थानों पर पहुंचकर दीपावली की रामा-श्यामां की। उन्होंने दुकानदारों से त्योहारी तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा नगर की रौनक और उत्साह की सराहना की।
इस दौरान व्यापारियों और नागरिकों ने विधायक पटेल का फूलमालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। विधायक ने कहा कि दीपावली का यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है और सभी को समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश देता है। उन्होंने नगरवासियों से स्वच्छता, सुरक्षा और आपसी सहयोग से पर्व मनाने की अपील भी की।
त्योहारी रौनक से सजे कोटपूतली बाजारों में विधायक की मौजूदगी से नागरिकों में उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह दीपों की जगमगाहट और खुशियों की चमक से पूरा शहर दीपोत्सव के रंग में डूबा नजर आया।

REPORT-SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)





