पंजाब नेशनल कृषक बैंक प्रशिक्षण केंद्र रोड के किनारे रीको ने जेसीबी से करवाई गंदगी की सफाई, किसानों को मिली राहत

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। औद्योगिक क्षेत्र से सटे पंजाब नेशनल कृषक बैंक की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे लंबे समय से लोग गंदगी डालते आ रहे थे, जिससे बैंक आने-जाने वाले किसानों, कर्मचारियों और आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दुर्गंध के कारण रास्ता पार करना तक मुश्किल हो गया था।


इस समस्या को मरुधर विशेष समाचार पत्र ने शुक्रवार को प्रमुखता से उठाया था। खबर का असर यह हुआ कि नीमराना रीको के सीनियर महाप्रबंधक राहुल भट्ट ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार को जेसीबी भेजकर पूरे क्षेत्र की सफाई करवाई। अब मार्ग पूरी तरह साफ हो गया है और गंदगी की दुर्गंध से लोगों को राहत मिली है। पंजाब नेशनल कृषक बैंक के मैनेजर रणजीत यादव ने रीको प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि मीडिया की भूमिका और रीको के सहयोग से किसानों के लिए राहत भरा माहौल बना है।