कोटपूतली-बहरोड़






भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को कोटपूतली में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य चौराहे से लेकर अग्रसेन तिराहे तक हर दुकान रंग-बिरंगी राखियों, मिठाइयों, नारियल और उपहारों से सजी रही। दुकानों पर सजावट के साथ-साथ मिठाइयों की खुशबू और रंगीन राखियों की चमक ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
महिलाएं और बहनें अपने भाइयों के लिए खास राखियां चुनने में जुटी रहीं। कई दुकानों पर परंपरागत डिजाइन से लेकर आधुनिक थीम वाली राखियों की मांग अधिक रही। मिठाई की दुकानों पर रसगुल्ला, घेवर, लड्डू और काजू कतली की खरीदारी जोरों पर रही। दुकानदारों का कहना था कि इस बार रक्षाबंधन पर बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक हो रही है, क्योंकि सुबह से ही बाजार में तांता लगा रहा।

भीड़भाड़ के बावजूद कोटपूतली पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बखूबी संभाला। कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन एवं थाना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कर्मी मुख्य चौराहे, अग्रसेन तिराहे और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहे। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विशेष टीम बनाई गई, जिसने पैदल गश्त और बैरिकेडिंग के जरिए रास्तों को सुचारू रखा। यातायात पुलिस ने चारपहिया और दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग लेन निर्धारित की, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
त्योहार के अवसर पर पुलिस ने भी आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दिया। बच्चों और बुजुर्गों की भीड़ में सुरक्षा के लिए विशेष नजर रखी गई। शहरवासियों ने पुलिस की इस सतर्कता और तत्परता की जमकर सराहना की है।
REPORT-SEETARAM GUPTA