जिला कलेक्टर ने किया गुगलकोटा और कूतीना शिविरों का निरीक्षण, ग्रामीणों से संवाद कर दिए निर्देश



कोटपूतली-बहरोड़, 28 जून।
राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जिले में चल रहे शिविरों का क्रमशः संचालन और निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला कलेक्टर ने नीमराना उपखंड की ग्राम पंचायत गुगलकोटा और कूतीना में आयोजित अंत्योदय संबल शिविरों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर शिविर की प्रगति और सेवाओं की वस्तुस्थिति जानी।
जिला कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों से जानकारी ली कि अब तक कितने प्रकरण प्राप्त हुए हैं, किनका निस्तारण हो चुका है और किस प्रकार आमजन को मौके पर ही राहत उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिविरों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर एवं पारदर्शी तरीके से दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम महेंद्र सिंह ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि शिविरों में पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, नामांतरण, रास्तों के विवाद और आपसी सहमति से बंटवारे जैसे राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य विभागों द्वारा भी जनकल्याण से जुड़े कार्य समयबद्ध रूप से संपादित किए जा रहे हैं।
विशेष रूप से कूतीना ग्राम पंचायत शिविर में बड़ी संख्या में सहमति विभाजन के प्रकरणों का समाधान किया गया, जिसकी जिला कलेक्टर ने सराहना की। साथ ही उन्होंने शिविर में आए परिवादों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, राजस्व दस्तावेज और अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने बहरोड़ उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा से क्षेत्र में आयोजित अन्य शिविरों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने आमजन को योजनाओं की सही जानकारी देने और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के समय तहसीलदार अभिषेक यादव, नगर परिषद बहरोड़ आयुक्त नूर मोहम्मद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।