MARUDHARHIND NEWS

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने किया ग्राम बबेडी शिविर का निरीक्षण, अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर जताई नाराजगी, दिए सुधार के निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़, 28 जून।
जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत चल रहे शिविरों की कड़ी में शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बानसूर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बबेडी में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम सहारण ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों को योजनाओं की सही और सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करें तथा पात्र व्यक्तियों को समय रहते योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।

एडीएम ने शिविर में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी केवल औपचारिकता पूरी करने की बजाय सेवा भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक शिविर में संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं शिविरों में नियमित उपस्थिति दर्ज करें। साथ ही, जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शिविरों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें और अनुपस्थित पाए जाने वाले कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।

अंत में, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिविर को सफल बनाने में पूरी प्रतिबद्धता दिखाएं, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच सके — यही अंत्योदय का वास्तविक उद्देश्य है।