मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना होटल्स की ओर से जापानी जोन स्थित नीट यूनिवर्सिटी मैदान पर तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन गुरुवार को किया गया। गुरुवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में बरादरी पटियाला ग्वालियर रॉयल सुपर किंग्स ने तिजारा फोर्ट टीम को 79 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।

यह प्रतियोगिता नीमराना होटल्स के निदेशक अमन नाथ के द्वारा आयोजित कराई गई। फाइनल में रॉयल सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिजारा फोर्ट की टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई।

विजेता टीम के कप्तान संतोष सिंह को ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, मैन ऑफ द मैच बिट्टू और मैन ऑफ द सीरीज रोहन (बरादरी प्लेस देवबास ग्वालियर) रहे। इस प्रतियोगिता में तिजारा फोर्ट पैलेस, केसरोली फोर्ट पैलेस, नीमराना फोर्ट पैलेस, नीमराना ग्लास हाउस ऋषिकेश, हेड ऑफिस दिल्ली समेत विभिन्न टीमों ने भाग लिया।

नीमराना होटल्स के निदेशक अमन नाथ और सीईओ सोनवीं केकर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य खेल और मनोरंजन को व्यवसायिक गतिविधियों के साथ जोड़ना है। यह प्रतियोगिता पिछले 4 साल से आयोजित हो रही है।

फाइनल मैच के अंपायर मानवेंद्र सिंह शेखावत और प्रमोद बिष्ट रहे। कार्यक्रम में कॉरपोरेट एचआर हेड अर्जुन सिंह, चीफ इंजीनियर ओमप्रकाश सिंह, नीमराना फोर्ट प्लेस नीमराना मैनेजर मानवेंद्र शेखावत, नीमराना फोर्ट प्लेस नीमराना मैनेजर सुरक्षा प्रबंधन हरबीर सिंह, सुशांत कुमार दास, स्कोरर विकास कुमार, गगन थापा, रवि भडाना, हिमांशु सोनी, भुवनेश दत्त सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।






