वार्ड 36 में जलभराव से जनता बेहाल — नगर परिषद की अनदेखी पर फूटा आक्रोश

तीन-तीन बार लिखित शिकायत देने के बावजूद नहीं हुई नालों की सफाई, भारी बारिश से हालत और बिगड़े, कॉलोनीवासी सोशल मीडिया पर भी कर रहे गुहार

कोटपूतली-बहरोड़।

वार्ड नंबर 36 नागाजी की गौर स्थित मेघवाल बस्ती और वाल्मीकि बस्ती में नालों की सफाई नहीं होने से आम रास्तों पर जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है। गंदे पानी के कारण गलियां दलदल में तब्दील हो गई हैं, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लगातार हो रही परेशानी से तंग आकर कॉलोनीवासियों ने नगर परिषद को कई बार लिखित शिकायत दी, मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तीन बार दी गई लिखित शिकायतें भी अनसुनी
कॉलोनीवासियों का कहना है कि नगर परिषद को 9 मई 2025, 9 जुलाई 2025 और 29 जुलाई 2025 को अलग-अलग बार शिकायत दी गई, लेकिन अब तक सफाई का कोई काम शुरू नहीं हुआ। हालात इतने खराब हैं कि बरसात के मौसम में जलभराव के कारण बच्चों और बुजुर्गों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है, मगर अधिकारी मौन साधे बैठे हैं।

भारी बारिश से बिगड़े हालात
पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने समस्या को और विकराल बना दिया है। नालियां भर चुकी हैं और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जगह-जगह नालों से गंदगी बाहर निकल रही है, जिससे पूरी कॉलोनी में बदबू फैल गई है और संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।

फोन और मैसेज पर भी नहीं मिल रहा जवाब
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद के एक्सईएन महोदय को बार-बार फोन करने के बावजूद वे कॉल रिसीव नहीं करते। यहां तक कि व्हाट्सएप और टेक्स्ट मैसेज पर भी कोई जवाब नहीं दिया जाता। अन्य अधिकारी भी लोगों की परेशानी सुनने के बजाय टालमटोल कर रहे हैं। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि नगर परिषद कार्यालय में बैठकर अधिकारी सिर्फ कुर्सियां तोड़ रहे हैं, मगर जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।

सोशल मीडिया पर भी उठाई आवाज
लगातार अनदेखी से परेशान लोगों ने अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है। कॉलोनीवासियों ने नालों की बदहाली और जलभराव की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालकर नगर परिषद अधिकारियों तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की है। लेकिन इसके बाद भी हालात जस के तस हैं।

घेराव की चेतावनी
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नालों की सफाई नहीं की गई और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे मजबूरन नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे। कॉलोनीवासियों का कहना है कि उनकी परेशानी को नजरअंदाज करना नगर परिषद की गंभीर लापरवाही है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।

मरुधर विशेष ने भी उठाया था मुद्दा
मरुधर विशेष के कोटपूतली संवाददाता ने पहले भी नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उस समय भी सफाई व्यवस्था और जलभराव को लेकर जवाबदेही की उम्मीद की गई थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। स्थिति जस की तस बनी हुई है और अब वही लापरवाही कॉलोनियों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि नगर परिषद मीडिया और जनता दोनों की आवाज़ को नज़रअंदाज़ कर रही है।

नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद ने कहा कि
“नागाजी की गौर के तीन नालों की सफाई करीब दो महीने पहले ही करवा दी गई थी। फिर भी अगर ऐसी कोई शिकायत है तो उसे मैं स्वयं जाकर देखूंगा और समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा।”

सीताराम गुप्ता(कोटपूतली)