नीमराना-नाघोड़ी-सिलारपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग उतरे सड़क पर

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बे में बरसात के चलते जर्जर हुई सड़कों और उसमें बने खतरनाक गड्ढों से परेशान लोगों का सब्र आज शुक्रवार सुबह जवाब दे गया। नीमराना नगर पालिका क्षेत्र की शुभ ग्रह सोसाइटी के निवासियों ने नीमराना से नाघोड़ी-सिलारपुर जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने या कम से कम गहरे गड्ढों को भरकर रास्ता समतल कराने की मांग की। बरसात के मौसम में सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिनमें पानी भरने से राहगीरों, बाइक सवारों और वाहन चालकों को गंभीर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

चरण सिंह राठी ने बताया कि यह सड़क स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। सोसाइटी के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क का कार्य शुरू नहीं कराया गया या अस्थायी रूप से गड्ढों को समतल नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

महेंद्र सिंह गौड़, डीके अलकारा, परमानंद शर्मा, नीलम मणि शर्मा, श्याम, भानु प्रताप, सिकंदर शेखावत, पंकज, मुन्नालाल वर्मा, मनोज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने नीमराना नगर पालिका और संबंधित विभाग से तत्काल संज्ञान लेकर सड़क सुधार कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि आमजन को राहत मिल सके।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र यादव का कहना है कि इस रोड का कार्य शीघ्र शुरू करने की तैयारी चल रही है। 13 जुलाई को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा शिलान्यास करने का कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श चल रहा है। शीघ्र ही समस्या से समाधान शुरू कर दिया जाएगा।