PM Kisan: पीएम किसान स्कीम ने लगाया किसानों का बेड़ा पार, अब तक 3 लाख करोड़ किए ट्रांसफर

PM Kisan Scheme Update: मोदी सरकार (Modi Government) की प्रमुख योजना ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ है, जिसका फायदा देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं. डीबीटी के माध्यम से देशभर के किसान परिवारों को फाइनेंशियल हेल्प दी जा रही है. सरकार इस स्कीम में नए मील के पत्थर हासिल कर रही है. पीएम मोदी ने बुधवार को जब पीएम किसान की 16वीं किस्त (PM Kisan Scheme) जारी की, तो किसान परिवारों को अब तक दी गई आर्थिक सहायता की राशि 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई. 

बता दें 11 करोड़ से ज्यादा पात्र किसान परिवारों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला है. चौंका देने वाली राशि में से लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये अकेले कोविड अवधि के दौरान किसानों को हस्तांतरित किए गए.