मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरणीय अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” को आगे बढ़ाते हुए पुलिस थाना नीमराना में शुक्रवार को एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग और जापानी कंपनी रिसोनेक के संयुक्त तत्वावधान में थाना परिसर में 500 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि आमजन में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता पैदा करना भी था।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा, थाना प्रभारी राजेश मीणा सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने भाग लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने इस अवसर पर कहा, सहयोग में आगे आई जापानी कंपनी रिसोनेक ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और वृक्षारोपण के लिए तकनीकी व भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए। कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि वे आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी, ताकि वे पूरी तरह विकसित होकर वातावरण को शुद्ध करने में योगदान दे सकें। इस तरह के प्रयास न केवल वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में सहायक हैं, बल्कि पुलिस विभाग जैसी जिम्मेदार संस्थाओं द्वारा जब ऐसे अभियान चलाए जाते हैं, तो समाज के हर वर्ग को पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की प्रेरणा भी मिलती है।





