ऑपरेशन आग के तहत पुलिस जयपुर पश्चिम की बडी कार्यवाही

03 अवैध हथियार देशी कट्टे व 03 जिन्दा कारतुस सहित विधि से संघर्षरत बालक निरूध
हिस्ट्रीशीटर के साथ सोशल मीडिया पर हुए विवाद के चलतें हत्या के इरादे से मंगवाये गये थे हथियार

हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस थाना कालवाड क्षेत्र में हुई अपराधियों की सोशल मीडिया वॉर के चलते अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु व अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों पर विशेष रूप से निगरानी रखने व कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए गये।

श्री हीरालाल कानि-10180 ने कविता शर्मा पु.नि. थानाधिकारी कालवाड को जरिए दूरभाष सुचना दी कि एक शक्स जिसने सफेद टी-शर्ट व काले रंग की जिन्स पहने है जो कालवाड मैन रोड से मालीवाडा श्मशान घाट की तरफ जा रहा है। जिसके पास अवैध हथियार होने की सम्भावना है। टीम से अन्य सदस्य हैड कानि शैरसिंह नं 1272, महिला कानि० सुनिता 11258 मालीवाडा रोड की तरफ

थानाधिकारी कविता शर्मा के नेतृत्व मैं हुई

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका हीरालाल की राही