औद्योगिक विकास में पुलिस की भागीदारी अहम: एसपी बिश्नोई ने नीमराना में उद्योग प्रतिनिधियों संग की बैठक

कोटपूतली बहरोड़ ।

पुलिस अधीक्षक (कोटपुतली-बहरोड़) देवेंद्र कुमार बिश्नोई गुरुवार को नीमराना दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने रीको सभागार में रीको अधिकारियों और औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाना एवं पुलिस व उद्योग जगत के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।

बैठक की अध्यक्षता रीको के वरिष्ठ महाप्रबंधक राहुल भट्ट ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने कहा,
“पुलिस सदैव औद्योगिक विकास को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए तत्पर है। हम न केवल औद्योगिक क्षेत्र बल्कि पूरे जिले में त्वरित कार्यवाही के माध्यम से शांति और विश्वास की भावना बनाए रखने को प्रतिबद्ध हैं।”

बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों ने भी खुलकर अपने विचार साझा किए। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि पुलिस, औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से काम करेगी।

इस अवसर पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी बिश्नोई का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत एसोसिएशन भवन परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, डीएसपी नीमराना सचिन शर्मा, थानाधिकारी राजेश मीणा, रीको के वरिष्ठ महाप्रबंधक आरके सिंह, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संरक्षक के के शर्मा, सलाहकार केडी यादव, एलएम माथुर, आरके पोरवाल, महासचिव वीके जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, अमित यादव, गौरव शर्मा, दीपक शर्मा, विनोद पांडे, रवि ठाकुर, मांगीलाल धेतरवाल, रामकुमार सिंह, ईश्वर सिंह, लोकेश खंडेलवाल, वीरेंद्र कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमावत सहित अन्य प्रमुख उद्यमी उपस्थित रहे।