MARUDHARHIND NEWS

पुलिस थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर पर मोहरर्म के मध्येनजर आयोजित की गई सीएलजी, पुलिस मित्र और ताजियोंधारकों की मीटिंग, ट्रैफिक, कानून व्यवस्था व अन्य बिन्दुओं पर की गई चर्चा

थाना संजय सर्किल परिसर में आयोजित की गई मीटिंग

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्रीमती राशि डूडी डोगरा IPS ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, श्री बीजू जार्ज जोसेफ एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम श्री कुंवर राष्ट्रदीप तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितिय डा० रामेश्वर सिंह के निर्देशानुसार जयपुर शहर में दिनांक 06.07.25 व 07.07.25 को मोहरर्म के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजियों के मध्येनजर ताजियों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में क्षेत्र के ताजियाधारकों, शांति समिति सदस्य, सीएलजी मेंबर, पुलिस मित्र सदस्यों की मीटिंग बाबत निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर थानाधिकारी श्री माधो सिंह पु०नि० द्वारा थाना संजय सर्किल क्षेत्र के ताजियाधारकों, शांति समिति सदस्य, सीएलजी मेंबर, पुलिस मित्र सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई।

मीटिंग में थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक शांति समिति सदस्य, सीएलजी मेंबर, पुलिस मित्र सदस्य तथा तीन ताजिया लाईसेंसधारक शामिल हुये। उपस्थित सभी सदस्यों को दिनांक 06.07.25 व 07.07.25 को मोहरर्म के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजियों के मध्येनजर ताजियों पर

कानून व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में चर्चा की गई व आवश्यक निर्देशा दिये गये तथा साथ ही ताजिया लाईसेंसधारकों को ताजिया लाईसेंस में निर्धारित शर्तों की पालना करते हुये ताजियों की उचाई लंबाई निधारित मापदंड से अधिक नही करने व दिये गये रूट के अनुसार ही ताजिया निकालने बाबत निर्देश दिये गये। साथ ही ताजिया वालियंटर को भी ताजियों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व ताजिया लाईसेंस शर्तों की पालना करने बाबत आवश्यक हिदायत की गई तथा कानून व्यवस्था, सदव्यवहार एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु अपील की गई। साथ ही कानून व्यवस्था संबंधी अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर मीटिंग का समापन किया गया।