कोटपूतली में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी की प्रेस वार्ता

राजनीतिक दलों को दिए दिशा–निर्देश, पारदर्शिता और शुद्धता पर जोर

कोटपूतली।

प्रेस वार्ता को संबोधित करती जिला कलेक्टर कोटपूतली बहरोड प्रियंका गोस्वामी


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर 2025 को इस अभियान की घोषणा की थी, जिसके तहत राजस्थान में 28 अक्टूबर से कार्य प्रारंभ हो चुका है।

कलेक्टर ने बताया कि यह विशेष पुनरीक्षण राज्य में लगभग 23 वर्ष बाद किया जा रहा है और इसके लिए वर्ष 2002 की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को पूर्ण रूप से त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान अधिकार से वंचित न रहे।

प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि जिले में निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए-2 (ब्लॉक लेवल एजेंट) की नियुक्ति अनिवार्य की गई है। बीएलए-2 सिर्फ दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि वे पूरे पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का सहयोग करेंगे।

कलेक्टर ने बताया कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर पूर्व मुद्रित गणना फॉर्म भरवाएंगे। इस फॉर्म की दो प्रतियां होंगी — एक मतदाता को रसीद के रूप में दी जाएगी, जबकि दूसरी प्रतिलिपि ऑनलाइन अपलोड के बाद निर्वाचन कार्यालय में जमा कराई जाएगी। यदि किसी घर पर परिवार अनुपस्थित पाया जाता है, तो बीएलओ तीन बार प्रयास करेगा और अनुपलब्धता की स्थिति में नोटिस चस्पा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का सत्यापन पुराने रिकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा ताकि नामों की शुद्धता और सटीकता सुनिश्चित हो सके। मतदाता चाहें तो स्वयं भी राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं, जिसे बाद में बीएलओ द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

कलेक्टर गोस्वामी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसी कोई भी स्थिति सामने आने पर तुरंत निर्वाचन कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सभी गतिविधियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरी की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक प्रशिक्षण एवं प्रपत्र मुद्रण का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर फॉर्म वितरण और संग्रहण, 9 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन, तथा 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों का चरण चलेगा। इसी अवधि में 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस फेज रहेगा। अभियान की अंतिम चरण में 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान कोटपूतली अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण ,उप जिला कलेक्टर रामावतार मीणा भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने अंत में कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती का आधार सटीक मतदाता सूची है। हर पात्र व्यक्ति का नाम सूची में जुड़ना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

REPORT -SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)