MARUDHARHIND NEWS

हरसोरा में पंजाब नेशनल बैंक का मेगा कृषि आउटरीच प्रोग्राम आयोजित

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद) नीमराना पंजाब। नेशनल बैंक शाखा हरसोरा के तत्वावधान में ग्राम पंचायत भवन हरसोरा में एक मेगा कृषि आउटरीच प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर बैंक की उच्चाधिकारी सीधे किसानों से रूबरू होकर एवं सीधे संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें बैंक की विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देना एवं आवश्यकतानुसार वित्तीय सहायता प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।  इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय से पधारी उप महाप्रबंधक श्रीमती दीप माला, अलवर मंडल प्रमुख श्री श्वेतांक कुमार, हरसोरा उपतहसीलदार श्री अशोक कुमार, कोटपूतली-बहरोड़ के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मोहनलाल मीणा, कृषक प्रशिक्षण केंद्र, नीमराना के निदेशक श्री रंजीत कुमार यादव, ग्राम पंचायत हरसोरा के सरपंच श्री रमेश अंबावत, भगगू का बास सरपंच श्री रामशरण गुर्जर, माजरा अहीर सरपंच श्री राजेंद्र यादव एवं स्थानीय पंचगण एवं बड़ी संख्या में किसानगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे कृषि वरिष्ठ प्रबंधक श्री मुकेश यादव ने पंजाब नेशनल बैंक की समस्त कृषि ऋण योजनाओं की जानकारी साझा की। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मोहनलाल मीणा ने प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं, अटल पेंशन योजना तथा जनधन खातों को पुनः सक्रिय करने हेतु चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता शिविरों के बारे में बताया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण निशुल्क स्वास्थ्य शिविर रहा, जिसमें लगभग 200 ग्रामीणों ने चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयों का लाभ उठाया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक एवं मंडल प्रमुख द्वारा चयनित किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए, जिससे किसानों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक श्री राजेश भगत ने सभी आगंतुकों, अधिकारियों, सरपंचगण, एवं किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।