कोटपूतली।




शिक्षा विभाग से जुड़ी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में कोटपूतली क्षेत्र के दो शिक्षकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोटपूतली निवासी एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् पूरण कसाना को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम (कोटपूतली) और धर्मवीर सैनी को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम (बानसूर) नियुक्त किया गया है। दोनों नियुक्तियों से क्षेत्र में खुशी और गर्व का वातावरण है।
पूरण कसाना का आज अशोका कोचिंग सेंटर, कोटपूतली पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्हें माला पहनाकर मिठाई खिलाई गई और फोन पर भी अनेक लोगों ने बधाइयाँ दीं।
समारोह में विक्रम छावड़ी (सरपंच पवाला), शशि मित्तल, राजेश यादव, पुष्कर शर्मा, अनमोल गोयल, विक्रम कसाना, नरेन्द्र गुप्ता, अनिल शर्मा, सीताराम गुप्ता, राजेश चौधरी, राजेंद्र यादव, मनोज शर्मा व अतुल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इसी प्रकार, धर्मवीर सैनी की बानसूर में नियुक्ति पर भी कोटपूतली व आसपास के क्षेत्र में हर्ष व्यक्त किया गया है। उनके सहयोगियों व शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
शिक्षा जगत में इन दोनों शिक्षकों की पदोन्नति को क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में शिक्षा के स्तर को और ऊँचाई प्रदान करेगी।
REPORT-SEETARAM GUPTA