MARUDHARHIND NEWS

रैफल्स यूनिवर्सिटी नीमराना ने 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे का आयोजन किया

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। रैफल्स यूनिवर्सिटी नीमराना ने 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे का आयोजन किया, जिसमें विशिष्ट अतिथियों और संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में प्रेरणादायक भाषण, तकनीकी प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जस्टिस मीना वी. गोम्बर, चेयरपर्सन, गोम्बर एजुकेशन फाउंडेशन थे। इसके अलावा, उपकुलपति डॉ. राजेंद्र सिंह सांगवान, विशिष्ट अतिथि श्री सुनील दत्त, दत्त टेक्नोलॉजी नीमराना, और संकाय सदस्य डॉ. राजेंद्र खटाना, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी; डॉ. संजीव कुमार; डॉ. राजपाल कौशल्या; डॉ. सुशमा रानी; डॉ. अजय कुमार उपस्थित थे।

इस आयोजन का उद्देश्य इंजीनियरों के योगदान को पहचानना और छात्रों के बीच नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना था। यह आयोजन रैफल्स यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और चरित्र निर्माण की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

कार्यक्रम में कर्मचारी सदस्य मिस पूजा शर्मा; मिस वंदना स्वामी; मिस नेहा रिका; श्री रवि कुमार; श्री हेमंत भी उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।