कोटपूतली-बहरोड़।


राजस्थान सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत का तबादला कर दिया है। उन्हें अब राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ (अजमेर) में प्राचार्य के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह देवेंद्र कुमार बिश्नोई को कोटपूतली-बहरोड़ का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
देवेंद्र कुमार बिश्नोई इससे पूर्व जयपुर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) के पद पर कार्यरत थे। अब वे कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
राजन दुष्यंत को हाल ही में उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पद पर पदोन्नत किया गया था, लेकिन वे तब से कोटपूतली-बहरोड़ में ही कार्यरत थे। अब सरकार ने उन्हें राज्य की प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्था में भेजकर उनके अनुभव का उपयोग प्रशिक्षण क्षेत्र में करने का निर्णय लिया है।
अपने कार्यकाल के दौरान राजन दुष्यंत ने जिले में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, त्वरित पुलिस रिस्पांस, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और जनता में विश्वास बहाली जैसे कई उल्लेखनीय कार्य किए। उनकी नेतृत्व क्षमता और सजग पुलिसिंग शैली ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान की।
अब जिलेवासियों की निगाहें नए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पर टिकी हैं, जिनसे उम्मीद की जा रही है कि वे प्रशासनिक अनुभव और अनुशासन के साथ जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएंगे।
REPORT-SEETARAM GUPTA