जयपुर


जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जनाब एम.डी. चौपदार साहब के नेतृत्व में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, जयपुर में संगठन सर्जन अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में राजस्थान के नवनियुक्त 22 जिलों के प्रभारी एवं सह-प्रभारी शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने प्रदेश अध्यक्ष एम.डी. चौपदार साहब को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी और उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। सभी ने विश्वास जताया कि अल्पसंख्यक विभाग उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीसीसी संगठन महासचिव श्री ललित तुनवाल, विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव श्री अयूब खान एवं पीसीसी सदस्य शरीफ साहब मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर निवासी व राजस्थान सह प्रभारी जनाब श्री अनायतुल्लाह जी ने की।
अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एम.डी. चौपदार साहब ने सभी नवनियुक्त प्रभारी व सह-प्रभारी को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में पूरी निष्ठा से कार्य करें।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने, संगठन सर्जन अभियान को सफल बनाने और देश के जननायक आदरणीय श्री राहुल गांधी एवं अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी साहब के नेतृत्व को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।



