राजेश कुमार बने भीम आर्मी आईटी सेल प्रभारी, जिला कोटपुतली-बहरोड़

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) बहरोड भीम आर्मी राजस्थान आईटी सेल की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गोकुलपुर निवासी राजेश कुमार को जिला आईटी सेल प्रभारी, कोटपुतली-बहरोड़ नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति भीम आर्मी प्रदेश सह-संयोजक आईटी सेल प्रभारी अनिल जोनवाल की अनुशंसा पर प्रदेश प्रभारी सोनू बामणिया ने की।

नियुक्ति की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने राजेश कुमार को मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर बधाई दी। संगठन के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि उनकी नियुक्ति से जिले में आईटी सेल की गतिविधियों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।