MARUDHARHIND NEWS

शाहजहांपुर में राजपूत एकता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर कस्बे में आज रविवार को प्रथम राजपूत एकता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन टैगोर भवन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 155 प्रतिभा एवं समाज के वरिष्ठ महिला एवं पुरुष का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुणा रानी प्रिंसिपल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहजहांपुर, उषा शेखावत प्रधानाध्यापिका जयपुर, मनीषा चौहान, अभिषेक चौहान एसबीआई डिप्टी मैनेजर, दीपक चौहान ग्रामीण बैंक मैनेजर शाहपुरा, मुकेश सिंह चौहान पटवारी झालावाड़, अनिल सिंह शेखावत जेसीओ दिल्ली, अरविंद चौहान अध्यापक, रिंकू चौहान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे।

शिक्षा के महत्व पर जोर

कार्यक्रम में पहुंचे समाज के अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा का युग है शिक्षा के माध्यम से शिखर पर पहुंच सकते हैं। बच्चों को सोशल मीडिया मोबाइल फोन आदि से दूरी बनाकर कठिन परिश्रम करना चाहिए जिससे सफलता निश्चित मिलती है।